30.1 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत:- नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपियों ने चुराया मोबाइल फोन,पकड़े जाने पर 1 BIKE बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री (CIA 3) पुलिस टीम ने इसराना में युवक से मोबाइल फोन झपटने वाले दो आरोपियों को वीरवार देर शाम डाहर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरजभान व राकेश निवासी इसराना के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों के खुलासा हुआ दोनों नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल फोन झपटने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस की टीम को वीरवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की एक बजाज सीटी-100 बाइक पर संदिग्ध किस्म के दो युवक डाहर गोल चक्कर के पास घूम रहे है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बाइक सवार दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सुरजभान पुत्र बीर सिंह व राकेश पुत्र इश्वर सिंह निवासी इसराना के रूप में बताई। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक पर सवार होकर करीब 10 दिन पहले इसराना में गुरूद्वारे के पास गली में खड़े एक युवक से मोबाइल फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में राजा अंसारी पुत्र रहीम निवासी नावाडी गढवा झारखंड हाल किरायेदार इसराना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कुरुक्षेत्र में इस तारीख से आयोजित होने जा रहा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

Voice of Panipat

HARYANA के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने छोड़ी BJP, JJP की बागी MLA के टिकट से नाराज

Voice of Panipat

बसपा-जजपा गठबंधन टूटने पर बराला का तंज- जो परिवार में इकट्ठा नहीं रह पाए, गठबंधन में कैसे रहेंगे

Voice of Panipat