वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना शहर पुलिस ने सिविल अस्पताल में अग्निशमन यत्रों से पीतल का सामान चोरी करने वाले आरोपी को अस्पताल के गेट के पास चोरीशुदा सामान सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान चांद निवासी गुरू नानक पुरा के रूप में हुई। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि थाना शहर में सिविल अस्पताल के फायरमैन रवि ने शिकायत देकर बताया था कि 17 मार्च को अज्ञात युवक सिविल अस्पताल में लगे अग्निशमन यत्रों से पीतल का कीमती सामान चोरी कर ले गया। थाना शहर में फायरमैन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि थाना शहर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की सिविल अस्पताल के गेट के पास एक संदिग्ध किस्म का युवक बैग में पीतल का सामान लेकर खड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर बैग की तलाशी ली तो अग्निशमन यंत्र का सामान मिला। पूछताछ में आरोपी ने उक्त सामान बीते रविवार को सिविल हस्पताल से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपी की पहचान चांद पुत्र इशाक निवासी गुरू नानक पुरा के रूप में हुई। इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। अग्निशमन यत्र की चोरीशुदा 6 होज पाइप आरोपी के कब्जे से बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया
TEAM VOICE OF PANIPAT