वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चोटाला रोड से 5 हजार के इनामी आरोपी को अवैध देसी पिस्तौल सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान रणदीप उर्फ मांडी निवासी शहर मालपुर के रूप में हुई है।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर पावर हाउस के पास मौजूद थी। तभी टीम को सामने से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रणदीप उर्फ मांडी पुत्र रामपाल निवासी शहर मालपुर के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से 12 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर चेक किया तो अनलोड मिला। युवक को देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।
आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा, आरोपी पर बापौली थाना में दर्ज एक मामले में 5 हजार का इनाम घोषित है।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मई 2024 में थाना बापौली में मारपीट की वारदात का एक मामला दर्ज है। आरोपी ने अपने चाचा दलबीर का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की थी। दलबीर ने वारदात बारे थाना बापौली में आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था। मामले में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की सूचना देने के संबंध में बीते फरवरी माह में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल श्री कुलदीप यादव आईपीएस से अनुसंशा कर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित कराया था। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को उसके खिलाफ इसके अतिरिक्त मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है। झगड़े में रंजिश के चलते वह करीब 1 साल पहले यूपी के कैराना में एक युवक से उक्त देसी पिस्तौल खरीकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT