वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने देवीलाल पार्क के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुनील उर्फ शीलू निवासी डाहर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार को सीआईए वन पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर टोल टैक्स के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की एक युवक देवीलाल पार्क के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुनील उर्फ शीलू पुत्र सुरेश निवासी डाहर के रूप में बताई। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने उक्त देसी पिस्तौल करीब 1 महीना पहले अपने एक जानकार से खरीदा था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
*आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा*
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसके खिलाफ पहले भी पानीपत, सोनीपत, करनाल व चंडीगढ में हत्या, जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के 7 मामले दर्ज है। आरोपी जानलेवा हमला के मामले में करीब 1 साल पहले सोनीपत जेल से बेल पर बाहर आया था।
TEAM VOICE OF PANIPAT