26.8 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- होटल से युवक व उसके ड्राइवर का अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-2 पुलिस टीम ने सिवाह के पास जीटी रोड स्थित होटल मून से उत्तराखंड निवासी युवक व उसके ड्राइवर का अपहरण करने मामले में मुख्य आरोपी को बुधवार को करनाल के गोली गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विश्वजीत उर्फ विशु निवासी गोली करनाल के रूप में हुई। आरोपी चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 9 में बाउंसर है। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़ी जा चुकी अपनी महिला दोस्त व चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी विश्वजीत उर्फ विशु को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के गहनता से पूछताछ करेंगी।

CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईएCIA-2 टीम ने उक्त वारदात को महज 30 घंटे के दौरान पर्दाफास कर बीती 19 फरवरी को मूनक गांव के पास से अपर्हत दोनों युवकों को आरोपियों के कब्जे से सकुशल छुड़ाकर आरोपी रोहित, शिवांश, रोनक व मोहित निवासी बला करनाल को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था उन सभी ने गिरोह के मास्टर माइंड करनाल के गोली गांव निवासी अपने साथी आरोपी विश्वजीत उर्फ विशु व उसकी महिला दोस्त के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपी रोनक व मोहित को न्यायिक हिरासत जेल दिया था आरोपी रोहित व शिवांश को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल झज्जर के एक गांव निवासी आरोपी महिला को काबू किया था। रिमांड अवधी पूरी होने पर दोनों आरोपियों के साथ महिला आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था गिरोह का मास्टर माइंड आरोपी विश्वजीत व महिला आरोपी चंडीगढ़ में एक जगह पर काम करते थे। जहा पर दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। आरोपी विश्वजीत ने शार्टकट तरिक से पैसे कमाने के लिए महिला साथी आरोपी को सोशल मीडिया पर ऐसे युवक से दोस्ती करने की बात कही जिनका स्टेटस अच्छा खासा दिखता हो। महिला आरोपी ने उत्तराखंड निवासी युवक सोशल मीडिया पर दोस्ती कर मिलने के लिए पानीपत बुलाया। दोनों होटल के कमरे में गए। करीब 20 मिनट बाद आरोपी विश्वजीत साथी आरोपी रोहित, शिवांश, रोनक व मोहित के साथ उत्तराखंड निवासी युवक व उसके ड्राइवर का होटल से उसी गाड़ी में अपहरण कर ले गए। बाद में आरोपियों ने युवक से घर पर फोन करवा 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी। पांचों आरोपी महिला आरोपी को भी साथ ले गए थे ताकि किसी को उनपर शक न हो।

*यह है मामला*
पुलिस को बीती 18 फरवरी को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी की सिवाह के पास जीटी रोड स्थित एक होटल में आए युवक व महिला का अज्ञात चार पांच लड़के अपहरण कर गाड़ी से ले गए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जहा होटल संचालक सिवाह निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने मून होटल को किराये पर लिया हुआ है। 18 फरवरी की साय करीब 4 बजे जब वह होटल पर पहुंचा तो रिसेप्शन पर बैठे राकेश ने उसे बताया कि होटल में करीब 30/40 मिनट पहले एक युवक व महिला आए थे। जिन्होंने आईडी प्रुफ के रूप में आधार कार्ड दिखाया। आधार कार्ड के अुनसार युवक उत्तराखंड के देहरादून के एक गांव का रहने वाला था और महिला झज्जर के एक गांव की रहने वाली थी। जिन्हें उसने 105 नंबर कमरा दिया। उनके कमरे में जाने के 20 मिनट बाद तीन लड़के होटल में आकर सीधा उनके कमरे में गए। जो युवक व महिला को अपहरण कर एक काले रंग की उत्तराखंड नंबर की स्कार्पियों गाड़ी में ले गए। सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो होटल में युवक के साथ आई महिला आराम से अटेची लेकर बाहर जाती दिख रही है। उसने कोई शोर भी नहीं मचाया। जो अपनी मर्जी से गाड़ी में बैठती दिखाई दे रही है। जबकि 3 लड़के युवक को पीटते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे है। इनके तीन चार साथी युवक बाहर इधर उधर धूमते दिखाई दे रहे है। आशंका है की महिला भी इनके साथ मिली हुई है। होटल में ठहरे युवक को आरोपी अपहरण कर ले गए।
पुलिस ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दीपक की शिकायत पर बीएनएस की धारा 140(3), 115(2), 3(5) के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

14 या 15 नवंबर, कब है भाई दूज? नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा समय

Voice of Panipat

TDI मे 3 युवको की मौत का मामला, पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने के आदेश जारी

Voice of Panipat

PANIPAT में बेटे की चाह में पत्नी को दोस्त के साथ संबंध बनाने का डाला दबाव, पहले थी 3 बेटियां, केस दर्ज

Voice of Panipat