September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- काम से खुशी-खुशी घर लौट रहा था युवक, सामने से आई तेज रफ्तार कार, उसके बाद…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिला समालखा कस्बे में जीटी रोज पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.. टक्कर लगने से बाइक सवार डिवाइडर में जा भिड़ा.. उसके सिर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगी.. घायल को सिविल अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए.. जहां इलाज के तीसरे दिन उसकी मौत हो गई.. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में महेश ने बताया कि वह गुरू नानक मोहल्ला का रहने वाला है.. उसकी दो बहनें हैं.. 3 अप्रैल को उसके पिता कृष्ण धीमान (45) अपनी बाइक पर सवार होकर अपने निजी काम से वापस घर लौट रहे थे.. देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब वे जीटी रोड नेशनल हाइवे 44 पर गीता सरोवर होटल के सामने पहुंचे.. तो पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक आया और उसने बाइक को टक्कर मार दी.. जिससे उसके पिता का संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे डिवाइडर में जा टकराया.. जिससे उसके पिता के सिर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगी.. राहगीरों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया.. जहां से सूचना परिजनों को मिली.. सूचना मिलते ही परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे.. जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया.. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए टोल प्लाजा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए.. जहां इलाज के दौरान 6 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पढऩे वाले अफगानी छात्रों की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

Voice of Panipat

रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर

Voice of Panipat

बाल विवाह के खिलाफ एकजुट हुआ पानीपत

Voice of Panipat