20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ऐंठे 9 लाख रुपये, पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है… पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. ठगी का शिकार न हो पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है कि वो कैसे न कैसे कर के लोगो को अपना शिकार बना है लेते है.. मामला है समालखा का जहां एक युवक को कनाडा भेजकर वहां नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी कर ली गई.. घर पर आने जाने वाले तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.. आरोपियों ने 9 लाख रुपये ऐंठ लिए न तो विदेश भेजा और न युवक के पैसे लौटाए.. अब आरोपियों ने पीड़ित को जवाब देना भी बंद कर दिया है.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में नवनीत ने बताया कि वह गांव जौरासी खालसा का रहने वाला है.. उसका काफी समय से  गांव अट्टा निवासी सुरेंद्र और कुलवंत के घर आना-जाना था.. 15 अगस्त 2022 को दोनों ने उसे बताया कि उनका भतीजा बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है.. तुम्हारे भाई सचिव को हम कनाडा भेज सकते है.. इसके लिए तुम्हें 24 लाख रुपये देने होंगे.. कनाडा भेजकर वहां काम भी दिलवा देंगे.. उनकी बातों पर विश्वास कर 20 सितंबर को तीनों आरोपी उसके घर पहुंचे, और उन्होंने 4 लाख रुपए का चेक ले लिया.. आरोपियों ने उसे विश्वास दिलवाया कि वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है.. उसमें कुछ समय लगता है, काम मार्च 2023 तक हो जाएगा.. 11 अप्रैल 2023 को आरोपी फिर से उसके घर गए और कहा कि तुम्हारे भाई के बायोमेट्रिक फिंगर होने हैं और 5 लाख रुपए ले गए.. इसके बाद उनसे कई बार बात की, तो वे हर बार अलग-अलग बात कहकर टालते रहे.. कुछ दिन बाद उन्होंने उसके फोन का जवाब देना बंद कर दिया.. जब आरोपियों के घर गए, तो उन्होंने कहा कि काम पक्का होगा, नहीं हुआ तो वे पैसे वापस कर देंगे.. अब एक साल से ज्यादा का समय हो गया, आरोपियों ने न ही कनाडा भेजा और न ही रुपए लौटाए.. जांच-पड़ताल के दौरान पता लगा कि आरोपियों के खिलाफ इसी तरह कबूतरबाजी के पहले भी कई मामले समालखा थाना में दर्ज हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाना पड़ेगा महंगा, कटेगा इतने का चालान

Voice of Panipat

PANIPAT:- नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी ने BIKE चोरी की वारदातों को अंजाम दिया

Voice of Panipat

कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ आज से 100 रुपए सस्ता,इन 4 चीजों में हुआ बदलाव

Voice of Panipat