30.5 C
Panipat
May 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat:- पंचायत मंत्री की बैठक में नहीं पहुंचने पर 7 ग्राम सचिव निलंबित

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की मीटिंग में नहीं पहुंचना 7 ग्राम सचिव को महंगा पड़ गया.. DC ने सभी 7 ग्राम सचिव को सस्पेंड कर दिया है.. सस्पेंड ऑर्डर में लिखा गया है कि इनकी ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही है… जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता..

जिला परिषद अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि 8 मई 2025 को ग्राम पंचायतों के विकास कार्य, समस्याओं, सुझावों के संबंध में डीसी की अध्यक्षता में सरपंचों के साथ अलग-अलग तिथियों को मीटिंग निश्चित की गई थी… जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सरपंचों के साथ संबंधित ग्राम सचिव व JE व्यक्तिगत रूप से हाजिर रहना सुनिश्चित करें… लेकिन आज 26 मई को हुई मीटिंग में कुछ ग्राम सचिव उपस्थित नहीं हुए, जोकि उनकी डयूटी के प्रति गंभीर लापरवाही को दर्शाता है.. इसलिए मतलौडा खंड में कार्यरत गैरमौजूद सुदीप, आनंद, नफे सिंह, सचिन, मनीष, नवीन, सुखविन्द्र ग्राम सचिव को तुरन्त प्रभाव निलम्बित किया जाता है…

हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में खंड मतलौडा के सरपंचों व ग्राम सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरपंच गांव का जिम्मेदार व्यक्ति है… उसे अपनी शक्तियों का सकारात्मक दिशा में व गांव के विकास में प्रयोग करना चाहिए… राज्य सरकार गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए गांव में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है…केबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 6200 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया जा रहा है… हर गांव में पंचायत भवन भी बनाये जा रहे हैं… सरकार इस कार्य को प्राथमिकता से कर रही है…125 करोड़ की लागत से ये भवन बनाए जाने है… इनमें 21 लाख रुपए भवन निर्माण पर व 4 लाख रुपए फर्नीचर पर खर्च होंगे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

12GB रैम 64MP कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा iQOO Z8 स्मार्टफोन

Voice of Panipat

पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से विवाहिता लापता

Voice of Panipat

पानीपत में आइएमए के पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी सहित चार को हुआ कोरोना वायरस

Voice of Panipat