26.9 C
Panipat
September 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- बाइक चोरी व खेतों में ट्यूबवेल की तार चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक चोरी व खेतों से ट्यूबवेल की तार इनवर्टर, बैटरी व बिजली के अन्य उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को सोमवार देर शाम सनौली रोड स्थित उग्राखेड़ी मोड़ पर नाकाबंदी कर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से बाइक चोरी की एक वारदात के अतिरिक्त खेतों से ट्यूबवेल का सामान चोरी करने की दो वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान आशुतोष निवासी अर्जुन नगर व अंकित व अजय निवासी गढ़ी सिकंदरपुर के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के बाइक चोरी व खेतों से टयूबवेल की तार व अन्य सामान चोरी की एकाएक उक्त तीन वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक, एक इनवर्टर व एक बैटरी बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक स्पलेंडर बाइक पर शहर की और से सनौली रोड होते हुए निम्बरी गांव की तरफ जाएगें। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने उग्राखेड़ी मोड़ पर नाकाबंदी कर तीनों युवकों को काबू कर बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बाइक 22 जुलाई को भोड़वाल माजरी के खेतों से चोरी करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान आशुतोष पुत्र संजय निवासी अर्जुन नगर, अंकित पुत्र विजय व अजय पुत्र बिजेंद्र निवासी गढी सिकंदरपुर के रूप में बताई। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में रविंद्र पुत्र सुलतान निवासी भोड़वाल माजरी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की उक्त वारदात के अतिरिक्त खेतों में टयूबवेल की तार, इंनवर्टर, बैटरी व बिजली के उपकरण चोरी करने की दो अन्य वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा।

*आरोपियों से चोरी कि निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*
1. तीनों आरोपियों ने मिलकर 22 जुलाई को भोड़वाल माजरी के खेतों से स्पलेंजर बाइक चोरी की। थाना समालखा में रविंद्र पुत्र सुलतान निवासी भोड़वाल माजरी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2. तीनों आरोपियों ने मिलकर 2 जुलाई को बराना गांव में खेत से ट्यूबवेल की तार व स्टार्टर चोरी किया। थाना सेक्टर 13/17 में सुरेश पुत्र मेहर सिंह निवासी बराना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3. तीनों आरोपियों ने मिलकर 29 जुलाई को कुराड गांव के खेत से ट्यूबवेल की तार, इंनवर्टर, बैटरी व बिजली के अन्य उपकरण चोरी किये। थाना सनौली में देवेंद्र पुत्र हुकमचंद निवासी कुराड़ की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पराली जलाने की शिकायत देने पर ग्रामीणों ने युवक की लाठी डंडो से की पिटाई

Voice of Panipat

दो चरण में चुनाव कराने का प्रस्ताव, हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट में दायर याचिकाओँ पर सुनवाई.

Voice of Panipat

पानीपत में ग्राहक बनकर दुकान में घुसे 2 बदमाश फिर दुकानदार को ऐसे लूटा…

Voice of Panipat