36.4 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- युवक से मारपीट व अगवा कर जबरन वसूली करने मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना इसराना पुलिस ने परढाना से जवाहरा रोड पर स्थित कंपनी में काम करने वाले युवक से मारपीट व अगवा कर जबरन वसूली करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आनंद, साहिल व अंकित निवासी परढ़ाना के रूप में हुई। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने इसराना गांव निवासी अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने वाले स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपियों ने वारदात में शामिल फरार अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में उक्त वारदात को अंजाम दिया। गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को कोर् में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना इसराना में आशु पुत्र श्रीपाल निवासी अर्जुन नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह परढाना से जवाहरा रोड पर स्थित एक कंपनी में काम करता है। 29 मई की देर रात वह कंपनी की गाड़ी लेकर लेबर को लेने के लिए परढाना गांव में पहुंचा तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए तीन चार युवक गाड़ी से नीचे उतरे और उसको गाली गलौच करने लगे। उसकी पिटाई करते हुए युवक कहने लगे हमारे गांव में तुमने एक फैक्टरी पहले ही लगा रखी थी अब एक और नई फैक्टरी लगा दी हमें कोई मंथली व हफ्ता नहीं देते हो। युवक 50 लाख रूपए की मांग करते हुए मालिक को फोन करने के लिए कहने लगे। फोन ना करने पर युवक उसको जबरन घसीटकर स्कॉर्पियों गाड़ी में डालने लगे। वह हिम्मत कर उनसे छुड़ाकर वहा से भागने में कामयाब हो गया। आरोपी एक दूसरे को आनंद पानू, आनंद जागलान व साहिल पानू नाम लेकर बोल रहे थे और गाड़ी से हथियार निकाल कर लाने की बात कह रहे थे। आंशु की शिकायत पर थाना इसराना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

SP अजीत सिंह शेखावत ने आमजन से अपील की कि किसी के साथ इस प्रकार से जबरन वसूली की मांग या वसूली की जा रही है तो वह नि:संकोच पुलिस को बताए। पहले भी इस प्रकार की शिकायत मिलने पर जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकार की वारदातों को किसी भी रूप में सहन नही किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

एक WhatsApp कॉल ने ठग लिए लाखों, आप भी हो जाए सावधान

Voice of Panipat

PANIPAT जिला परिषद को आज मिलेगा चेयरपर्सन

Voice of Panipat

आर्मी की वर्दी पहनकर करता था तस्करी, ऐसे खुला राज

Voice of Panipat