वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे है.. ताजा मामला है पानीपत जिले के बापौली कस्बे का है.. जहां यमुना नदी पर स्नान करने गई 2 स्कूटी सवार महिला का एक्सीडेंट हो गया.. रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया.. जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.. जबकि दूसरी महिला को गंभीर चोट आई है.. दिलावर सिंह ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जूट गई है..

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में दिलवार सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से बिहोली का रहने वाला है.. उसकी भाभी कविता और मुकेश गांव से स्कूटी पर सवार होकर यमुना नदी में स्नान करने सनौली गई थी.. सुबह करीब 10 बजे मुकेश के बेटे हैप्पी ने फोन कर बताया कि उक्त दोनों का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया है.. सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे.. जहां पहुंच कर पता लगा कि राहगीरों द्वारा दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.. इसके बाद परिजन वहां से अस्पताल गए.. जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि कविता की मौत हो चुकी है, जबकि मुकेश की हालत स्थिर बनी हुई है.. परिजनों ने आस-पास पूछताछ की तो पता लगा कि कोई अज्ञात वाहन स्कूटी को टक्कर मार कर फरार हो गया.. दिलावर सिंह ने हादसे कि शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT