10.1 C
Panipat
January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत:- बाइक पर सवार होकर जा रहे थे 2 दोस्त, सामने से आई बुलेट, हो गई टक्कर, आरोपी मौके से फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एक बार फिर से तेज रफ्तार बुलेट चालक ने अचानक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी.. हादसे के बाद दोनों दोस्त नीचे गिर गए और एक युवक की मौत हो गई.. मामाला पानीपत जिले बापौली कस्बे का है.. दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे.. सामने से एक तेज रफ्तार से बुलेट चालक आया और अचानक बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी.. जिससे बाइक असंतुलित हो गई.. बाइक पर सवार दोनों दोस्त नीचे गिर गए.. हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई.. जबकि दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल है.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को थी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है

थाना बापौली पुलिस को दी शिकायत में सोनू ने बताया कि वह गांव खोजकीपुर का रहने वाला है.. 1 जून को वह अपने दोस्त योगेश कुमार के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर गांव बिहौली से खोजकीपुर जा रहा था.. सोनू ने बताया बाइक योगेश चला रहा था.. शाम करीब साढ़े 4 बजे जब वे गांव मतरौली के नजदीक पहुंचे.. तो सामने से एक बुलेट चालक तेज गति, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया.. जिसने उनके नजदीक आने पर अचानक सामने से कट मार लिया.. जिससे उनका बाइक का संतुलन बिगड गया और वे नीचे गिर गए.. नीचे गिरने पर योगेश के सिर में गंभीर चोट लग गई.. सिर में गंभीर चोट को देखने के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया.. कुछ देर बाद मौके पर जानकार व परिवार वाले पहुंचे.. और फिर योगेश मॉडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में ले गए.. योगेश को जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.. फिर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को थी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA सरकार ने HPSC ग्रुप A और B की परीक्षा के लिए आधार प्रमाणीकरण को दी मंजूरी

Voice of Panipat

राम रहीम वापिस पहुंचा सुनारिया जेल, 21 दिन की फरलो हुई खत्म

Voice of Panipat

WHATS APP पर आती है फेक विडियों कॉल, तो ऐसे बचे

Voice of Panipat