वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कि निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक उपलब्ध कराने वाले आरोपी को वीरवार देर शाम रिफाइनरी के पास से काबू किया। आरोपी की पहचान कमल निवासी मुनक करनाल के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आशु व अजय उर्फ पांडा निवासी मुनक को बीते वीरवार को एचएसआईडीसी के पास से काबू किया था। दोनों आरोपियों ने 19 दिसम्बर को बाइक पर सवार होकर रिफाइनरी के गेट नंबर 4 के सामने पैदल जा रहे युवक से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात बारे थाना सदर में लक्ष्मण प्रसाद पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मनिकौर, कुशीनगर यूपी हाल किरायेदार रिफाइनरी के गेट नंबर 4 के सामने राधा कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था मोबाइल स्नेच करने के लिए उन्होनें गांव निवासी अपने दोस्त कमल पुत्र शेर सिंह से उसकी बाइक ली थी। दोनों आरोपियों ने कमल से कहा था कि मोबाइल स्नेच के बाद मोबाइल को बेचकर पैसे तीन बराबर हिस्सो में बाट लेंगे। इसके बाद स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों को कमल ने अपनी बाइक दे दी थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी अजय उर्फ पांडा को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था व आरोपी आशु को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी आशु की निशानदेही पर आरोपी कमल को वीरवार देर शाम रिफाइनरी के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने साथी आरोपी आशु व अजय को स्नेचिंग की वारदात करने के लिए बाइक देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर शुक्रवार को आरोपी आशु को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी कमल को माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT