17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, थाना सनौली पुलिस ने खेत से काम कर घर लौट रहे युवक का रास्ता रोककर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कादिर व सिम्मा निवासी ममौर शामली यूपी के रूप में हुई। थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि गांव सनौली खुर्द निवासी जावेद पुत्र शमशाद ने थाना सनौली में शिकायत देकर बताया था की 19 सितम्बर की देर शाम वह चचेरे भाई मुस्तफा व दोस्त उमर के साथ गांव पत्थरगढ खेत से काम कर तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में नवादा आर के पास पहुंचने पर कादिर निवासी मामौर शामली यूपी ने एक दम से अपनी बाइक उनकी बाइक के आगे अड़ाकर रोक लिया। बाइक पर कादिर के पीछे एक अन्य लड़का भी बैठा हुआ था व दूसरी बाइक दो अन्य लड़के बैठे हुए थे। किसी बात को लेकर कादिर के साथ उसकी कहासुनी हो गई। कादिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लात घुस्सो से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। उनमें से एक लड़के ने पंच से वार कर चोट मारी। दोस्त उमर बचाने के लिए आया तो एक आरोपी ने चाकू से उसके व उमर के मुह व पेट पर हमला कर दिया। दोनों ने बचाव के लिए शौर मचाया तो आरोपी राहगिरों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। जावेद की शिकायत पर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि थाना सनौली पुलिस ने सोमवार को आरोपी कादिर व वारदात में शामिल उसके भाई आरोपी सिम्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 21 को आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में ऑटो निभाएंगे आवागमन की जिम्मेदारी

Voice of Panipat

PANIPAT:- पुलिस ने BIKE चोर 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

Voice of Panipat

WHATSAAP ने लॉन्च किया नया फीचर, 32 लोगों के साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल

Voice of Panipat