19.7 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat:- जेसीबी चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सि):- ब्राहमणवास गांव में घर के बाहर खड़ी जेसीबी चोरी करने वाले दो आरोपियों को आठ मरला चौकी पुलिस ने वारदात के महज 12 घंटे के दौरान गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों की पहचान जीन्द जिला के रोहड गांव निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी व पाजू खुर्द गांव निवासी सोनू उर्फ लट्टू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को वीरवार शाम जीन्द जिले के रोहड गांव के पास से गिरफ्तार किया है।

आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोबिन ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर जेसीबी चोरी करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वारदात में शामिल फरार उनका साथी आरोपी जेसीबी पर ड्राइवर तैनात है। साथी आरोपी ने उन दोनों से साथ मिलकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की साजिश रची, और तीनों ने मिलकर जेसीबी चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने ब्राहमणवास गांव जेसीबी चोरी कर रोहड गांव में प्लाट में छुपाकर खड़ी कर दी थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की जेसीबी व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

*यह है मामला*
थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी में ब्राहमणवास गांव निवासी अरूण पुत्र बलवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और बुडशाम गांव निवासी विक्की मिलकर जेसीबी का काम करते है। 25 जून को दोपहर बाद काम पूरा होने पर उसने जेसीबी को घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह उठकर देखा जेसीबी नहीं मिली। जेसीबी में जीपीएस लगा हुआ है। जिसकी लॉस्ट लाकेशन सरनाखेडी नहर की आ रही है। उन्होंने अपने तौर तलाश की जो नहीं मिली। थाना माडल टाउन में अरूण की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- बाइक सवार नशा तस्कर 2 किलो 240 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत के दिगम्बर जैन मंदिर से चांदी के पूजा के बर्तन चोरी करने वाले आरोपी से 95 हजार रुपए बरामद, चोरी के बर्तन बेच दिए थे 95 हजार मे

Voice of Panipat

DELHI NCR में फिर बदला मौसम, झमाझम बारिस हुई शुरू

Voice of Panipat