15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- कार में रात के समय सवारी बैठाकर लूट करने वाले गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- पानीपत, बस स्टेंड के बाहर से बीते सोमवार की देर रात घर जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े फतेहाबाद निवासी युवक को कार में बैठाकर नौहरा गांव के नजदीक मारपीट कर युवक से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को सीआईए वन टीम ने शुक्रवार देर शाम पुराना औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र मुन्नी लाल निवासी पेहवा कुरूक्षेत्र व अंकित पुत्र राजेश निवासी दिवान नगर कच्चा कैंप के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना मतलौडा में रामकिशन पुत्र बनवारीलाल निवासी कबीर बस्ती फतेहाबाद ने शिकायत देकर बताया था कि वह 10 जुलाई की देर रात हरिद्वार से पानीपत बस स्टेंड पर आया था। घर जाने के लिए पानीपत बस स्टेंड के बाहर वाहन के इंतजार में खड़ा था। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आकर रूकी जिसके चालक ने हिसार के लिए आवाज लगाई। कार में ड्राइवर के अलावा दो अन्य युवक पहले से बैठे हुए थे। कार में उसको पीछे वाली सीट पर बैठ लिया। गांव नौहरा की तरफ फाटक से निकलते ही तीनों युवकों ने उसके साथ कार के अंदर ही मारपीट शुरू कर दी। आरोपी मारपीट कर मोबाइल फोन, सोने की तबीजी व 3200 रूपए छीनकर उसको गाड़ी से नीचे उतारकर फरार हो गए। उसने नजदीक ढ़ाबे पर जाकर वहा से डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। डॉयल 112 की गाड़ी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई थी। शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए वन टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष रूप से जिम्मेदारी सौपी गई थी। टीम ने छानबीन करने के साथ ही अपने सभी सोर्स एक्टिव कर दिए थे। शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी वारदात में प्रयुक्त स्वीफट कार में सवार होकर पुराना औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे है। सीआईए वन टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मुकेश पुत्र मुन्नी लाल निवासी पेहवा कुरुक्षेत्र व अंकित पुत्र राजेश निवासी दिवान नगर कच्चा कैंप के रूप में बताते हुए अपने साथी आरोपी निखिल निवासी दिवान नगर के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

*नशा खरीदने के लिए दिया लूट की वारदात को अंजाम*
पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश व अंकित से खुलासा हुआ वह दोनों व उनका फरार साथी आरोपी निखिल नशा करने के आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसे नहीं थे तो तीनों आरोपियों ने मिलकर योजना बनाई और आरोपी मुकेश की स्वीफट कार में सवार होकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त स्वीफट कार बरामद कर पुलिस टीम ने शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व मुकेश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। वारदात में शामिल फरार आरोपी निखिल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

15 साल के बच्चे को अपने साख उठा ले गए 2 यूवक, उसके बाद..

Voice of Panipat

पानीपत में फेसबुक फ्रेंड ने दोस्‍तों के साथ मिलकर किया, विधवा के साथ गैंगरेप

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरीशुदा टैंकर खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat