28.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat

पानीपत में ऑनलाइन लाखों की ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने माल भेजने के नाम पर व्यापारी से लाखों रूपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड कर गिरोह के एक सदस्य को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद कियें है। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में बत्तरा कॉलोनी निवासी इरशाद अली ने शिकायत देकर बताया था कि उसका हैंडलूम का बिजनेस है। 11 सितम्बर 2023 को उसने फोन में वॉट्सअप चेक किया तो एक नंबर से कॉटन फैब्रिक कपड़े खरीदने के लिए फोटो आए हुए थे। उसने उक्त नंबर पर बात की और उनका सौदा तय हो गया। युवक द्वारा दिए गए खाता नंबर में अगले दिन उसने 1.50लाख रूपये आरटीजीएस करवा डलवा दिए। 13 सितम्बर 2023 को उसी नंबर से कॉल आई और बात कर रहे युवक ने माल से भरी गाड़ी सूरत पहुचने की बात कहकर और 3 लाख रूपये खाते में डलवाने की बात कही। उसने उक्त राशि भक खाते में डलवा दी।

इसके बाद 14 सितम्बर को एक नंबर के फोन आया बात कर रहे युवक ने कहा वह ट्रक का ड्राईवर बोल रहा है गाड़ी खराब हो गई है। अंकित ट्रेडर्स के मालिक ने आपसे 85 हजार रूपये लेने के लिए कहा है। उसने युवक द्वारा दिए खाता नंबर में अपने दोस्त से पैसे डलवा दिए। 15 सितम्बर को फोन आया की गाड़ी जयपुर पहुच गई है बाकी के 2 लाख रूपये खाता में डाल तो तभी गाड़ी यहा से आगे चलेगी। उसने पैसे डलवा दिए। उन्होंने अंकित ट्रेडर्स के माल का बिल व ट्रासपोर्ट की बिल्टी उसके पास वॉट्सअप पर भेज दिए। इसके बाद उन्होंने फोन कर बताया की उन लोगों ने उसके साथ साइबर फ्रॉड किया है। इसके बाद उसने 1930 पर कॉल कर शिकायत दी थी। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पानीपत में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
उन्होंने बताया कि पानीपत थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर व बैंक खातों का विशेलषण कर दबिश देते हुए मंगलवार को गिरोह के एक आरोपी को नूह के पुन्हाना से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रियाज निवासी लोहिंगा कला पुन्हाना नूह के रूप में हुई।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने फर्जी दस्तावेज से डिजीटल अकाउंट खोलकर गिरोह में शामिल अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद कर बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ठगी की राशि बरामद करने व गिरोह में शामिल फरार इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी। आरोपी से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- विद्यार्थियों पर मधुमक्खियों का हमला, दो दर्जन से अधिक छात्र व स्टाफ घायल

Voice of Panipat

दुखद खबर- हरियाणा के 4 युवाओं की हिमाचल में हुई दर्दनाक मौत

Voice of Panipat

HARYANA:- अजय सिंह चौटाला की गाड़ी का हुआ एक्सी*डेंट, पत्नी के साथ चंडीगढ़ जा रहे थे JJP नेता

Voice of Panipat