30.6 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

1 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित पानीपत में एक आरोपी गिरफ्तार

वॉयस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस की टीम ने 1 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजेश पुत्र नाहर सिंह निवासी बुआना लाखू पानीपत के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सैल की एक टीम गश्त के दौरान मित्तल मेगा माल के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संद्विगध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थेली पकड़े ट्रक यूनियन की ओर से पैदल मित्तल मैगा माल की तरफ आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत ट्रक युनियन गंदा नाला के पास नाकाबंदी कर संद्विगध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद आरोपी युवक ट्रक युनियन की तरफ से पैदल आया। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजेश पुत्र नाहर सिंह निवासी बुआना लाखू पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी युवक की थेली की तलाशी ली तो डोडा चूरा पोस्त (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद चूरा पोस्त का वजन करने पर 1 किलो 30 ग्राम पाया गया।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया थाना चांदनी बाग में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी राजेश से पूछताछ की तो खुलाशा हुआ कि वह केंटर पर बतौर चालक नौकरी करता है। गत दिनों वह राजस्थान गया था। वहा से वापिस आते समय रास्ते में एक अज्ञात युवक से उक्त चूरापोस्त सेवन करने के लिए कम कीमत पर खरीदकर लाया था।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी राजेश को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- बेटी ने गांव के लड़के से भाग कर की शादी, फिर पिता ने किया ये काम

Voice of Panipat

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस मंत्र का करें जाप, होगे भगवान राम प्रसन्न

Voice of Panipat

खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा, इस जगह बनेगी बेसमेंट पार्किंग व इंडोर स्टेडियम

Voice of Panipat