वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ओलपियन साक्षी मलिक ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर बड़ा एलान किया कि वो अब कुश्ती छोड़ रही है…आपको बता दे कि भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद साक्षी मलिक ने ये फैसला लिया है…
हालाकि आपको बता दे कि पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया है.. इसके बाद दिल्ली में साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.. जहां साक्षी मलिक ने अपने जूते उतारकर टेबल पर रखते हुए कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया…इस मामले में साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक ने कहा कि कुश्ती संघ को महिला नेतृत्व नहीं मिला…इस बार भी पुरुष ही कुश्ती संघ का अध्यक्ष बन गया… चुनाव में महिला अध्यक्ष को चुने जाने का प्रयास हुआ लेकिन वह कामयाब नहीं हुईं.. सरकार ने भी पहलवानों से किया वादा नहीं निभाया… महिला अध्यक्ष न बनने से साक्षी को सदमा लगा है… इसी वजह से साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी..
साक्षी के राजनीति में आने के सवाल पर मां सुदेश रानी ने कहा कि साक्षी ने मेडल देश के लिए जीते हैं, किसी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं…राजनीति में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साक्षी आगे क्या करेंगी, इस पर कोई फैसला नहीं लिया है…उन्होंने कहा कि बेटी को इतना दुखी कोई दंगल हारने पर भी नहीं देखा, जितनी वह गुरुवार को हुई…
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साक्षी मलिक भावुक हो गईं और कुश्ती त्यागने का ऐलान कर दिया…उन्होंने अपने जूते उतारकर टेबल पर रख दिए और वहां से उठकर चली गईं… इससे पहले साक्षी ने कहा कि हम लड़ाई नहीं जीत पाए, कोई बात नहीं… हमारा समर्थन करने देशभर से दूर-दूर से आए लोगों का आभार.. हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी…भरी हुई आवाज में साक्षी ने कहा कि पहलवानों ने WFI में महिला प्रेसिडेंट की मांग की थी, लेकिन सब जानते हैं कि बृजभूषण का तंत्र कितना मजबूत है…मैं और बजरंग पूनिया गृहमंत्री से मिले थे…हमने बाकायदा लड़कियों के नाम लेकर उन्हें बताया था कि रेसलिंग को बचा लें, लेकिन कुछ नहीं हुआ..
साक्षी ने कहा कि चुने गए नए अध्यक्ष संजय सिंह बृजभूषण सिंह के पार्टनर हैं… जब तक बृजभूषण सिंह और उनके जैसे लोग कुश्ती संघ से जुड़े हैं, न्याय की उम्मीद नहीं है.. ऐसे में मैं आज से ही अपनी कुश्ती त्यागती हूं… आज से आप मुझे मैट पर नहीं देखेंगे
TEAM VOICE OF PANIPAT