21.4 C
Panipat
October 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा पुलिस भर्ती में अब मिलेगी 3 साल की छूट

हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है.. COVID- 19 के कारण सरकार ने उन्हें 3 साल उम्र की छूट देने का फैसला दिया है.. सरकर ने फैसले के बाद अब सिपाही के लिए 18 से 28, सब इंस्पेकटर के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार पात्र हो जाएंगे.. उम्र की गणना उस महीने के पहली तारीख को गिनी जाएगी, जिस महीने में आयोग या अन्य भर्ती एजेंसी आवेदन मांगेगी.. इसका मतलब यह हुआ है कि अगर फरवरी, 2024 में आयोग सिपाही के पदों की भर्ती का विज्ञापन निकालता है, तो उम्र की गणना 1 फरवरी, 2024 के अनुसार होगी.. हरियाणा कैबिनेट की मंजूरी के अनुसार यह उम्र केवल 2024 में निकाली जाने भर्ती के पदों के लिए ही मान्य होगी..

हरियाणा पुलिस में पुरुष कॉन्स्टेबल के 5 हजार महिला कॉन्स्टेबल के 1 हजार पदों पर भर्ती होनी है.. गुप C  के लिए CET हो चुका है.. इसलिए इस भर्ति में केवल ग्रुप सी सीईटी पास उम्मीदवार ही योग्य माने जाएंगे। अभी तक ग्रुप सी का एक ही सीईटी हुआ है.. पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन भी सीईटी के कारण किया जा रहा है। जिसे मंत्रिमंडल ने अलग से मंजूरी दे दी है और संशोधित नियम अधिसूचित करने से पहले एलआर के पास भेजे गए हैं। एलआर से क्लीयर होते ही इन रूल्स को अधिसूचित कर दिया जाएगा।

हरियाणा गृह विभाग के 8 मई, 2017 को नोटिफाई पुलिस (नॉन गैजेटड एंड अन्य रैंक) सर्विस रूल्स के रूल नंबर 5 में उम्र का प्रावधान किया गया है। इसमें लिखा है कि सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी भर्ती के लिए 21 से 27 वर्ष की उम्र और सिपाही पद पर सीधी भर्ती के लिए 18 से 25 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति ही नियुक्त हो सकेंगे।

हालांकि अभी तक पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती करने का कोई फैसला नहीं किया है, मगर उम्मीदवारों की मांग है कि ग्रुप C सीईटी हो चुका है, इसलिए सब इंस्पेक्टर पदों पर भी भर्ती की जानी चाहिए ताकि उन्हें भी उम्र का लाभ मिल सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्यार हुआ तो की शादी, अब दहेज न देने पर निकाला घर से बाहर

Voice of Panipat

हरियाणा में पति ने की पत्नी की ह# त्या, पढ़िए पूरी वजह

Voice of Panipat

हरियाणा:- भारी बारिश के चलते 2 नेशनल हाइवो को किया गया बंद, 4 नदियां खतरे के निशान के उपर

Voice of Panipat