15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

अब 40 भाषाओं में कर सकते है Google BOARD पर बात

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- Google के Chat GPT प्रतिद्वंदी, BOARD को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिला है। यूजर्स अब एआई चैटबॉट के साथ 40 भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं, जिनमें नौ भारतीय भाषाएं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और उर्दू शामिल हैं। Google इसे ब्राज़ील और पूरे यूरोप जैसे अन्य क्षेत्रों में भी शुरू कर रहा है। सबसे जरूरी बात यह है कि बार्ड अब इमेज प्रॉम्प्ट को समझ सकता है। इसी तरह की सुविधा चैटजीपीटी के भुगतान वाले सदस्यों पर पहले से ही उपलब्ध है।

दूसरी ओर, Google यह सुविधा फ्री में दे रहा है। लेकिन इसके लिए आपको अंग्रेज़ी लैंग्वेज में बात करना होगा। इमेज प्रॉम्प्ट इंटीग्रेशन आज से शुरू हो जाएगा। बार्ड को यूजर्स को इमेज अपलोड करने की सुविधा देने के लिए सर्च बार पर एक कैमरा आइकन मिलेगा। यह फीचर इमेज को डिकोड करने के लिए उपयोगी हो सकती है। यह शैक्षिक ग्राहकों के लिए उपयोगी हो सकता है। यूजर्स बार्ड के साथ FAQ जैसी चैट भी बना सकते हैं और बाद में इसे साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं। Google बार्ड का उपयोग करने वाले कोडर्स के लिए एक नई सुविधा जोड़ रहा है। एआई चैटबॉट अब कोडर को Google Colab के अलावा रेप्लिट में पायथन कोड एक्सपोर्ट करने की अनुमति देता है। दिलचस्प बात यह है कि कई तकनीकी कंपनियां इन-हाउस कोडर्स से बार्ड और चैटजीपीटी के साथ विवरण शेयर करने का आग्रह कर रही हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम पानीपत को देंगे बड़ी सौगात, किसानों को होगा फायदा

Voice of Panipat

DELHI जाने से पहले पढिए ये खबर, नहीं होगी बाहरी वाहनों की एंट्री, लिए गए 5 बड़े फैसले

Voice of Panipat

सफाई न होने पर भड़के मुख्यमंत्री, निगम कमिश्नर-ज्वाइंट कमिश्नर का वेतन काटने के निर्देश, पढ़िए एजेंसी पर 1 लाख का जुर्माना

Voice of Panipat