वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना महामारी के बाद अब ओमीक्रान के खतरे को देखते हुए कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। अब उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों की भीड़ को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है। क्रिसमस के बाद अब 31 और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक नैनीताल समेत उत्तराखंड के पर्यटन स्टलों पर पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए हुए उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। ऐसे में हिल स्टेशनों पर पहुंचने वाले पर्यटक इस बार रात 12 बजे सार्वजनिक क्षेत्रों में जश्न नहीं मना सकेंगे।
एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि कोविड रोकथाम को लेकर शासन ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाने का आदेश दिया है। इस कारण 31ST पर अब पर्यटक अन्य वर्षों की तरह रात 12 बजे मालरोड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जश्न नहीं मना पाएंगे। पर्यटकों को होटल में जश्न मनाने की अनुमति रहेगी, मगर होटल के भीतर भी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं, एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार, कोविड गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। सीओ नैनीताल और टीआइ को पीएम ड्यूटी से भी मुक्त रखा गया है।
होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि गाइडलाइन का सीधा असर कारोबार पर पड़ेगा। बाहरी राज्यों और शहरों के पर्यटकों में पैनिक की स्थिति बन जाएगी, जिससे बुकिंग कैंसिल होने की भी आशंका है। 31ST पर पर्यटकों की आमद से अच्छी आमदनी होने की संभावना थी, मगर अब कोविड व कोविड के नए वैरिएंट के कारण फिर चिंता बढ़ गई है।
TEAM VOICE OF PANIPAT