वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत में ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेट हो गया है.. PM मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में गुरुवार को लंदन में एग्रीमेंट पर दस्तखत हुए.. इसे लेकर दोनों देशों के बीच 3 साल से बातचीत चल रही थी… यूरोपियन यूनियन से अलग होने (ब्रेक्जिट) के बाद ब्रिटेन का यह सबसे बड़ा व्यापार समझौता है.. इस समझौते से दोनों देशों के बीच ट्रेड में 34 बिलियन डॉलर की वृद्धि होने का अनुमान है..

इससे पहले ब्रिटेन का सबसे बड़ा समझौता ऑस्ट्रेलिया का साथ हुआ था, जिसके तहत दोनों देशों के बीच व्यापार में 3.1 बिलियन डॉलर की वृद्धि हो सकती है… ब्रिटेन ने अब तक 70 से ज्यादा देशों के साथ ट्रेड डील की है..
TEAM VOICE OF PANIPAT