April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

अब हरियाणा के हर मेडिकल कॉलेज में होगा नर्सिंग कॉलेज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सेहत, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनके द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भविष्य में जितने भी राज्य सरकार द्वारा मेडिकल कालेज बनाए जाएंगे उनमें नर्सिंग कालेज भी बनाया जाना चाहिए। विज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि देश व विदेशों में नर्सों की बहुत ही आवश्यकता हैं, लेकिन गुणवत्तापरक नर्सें नहीं बन पा रही थी। इसके तहत 6 नर्सिंग कालेज सरकारी अस्पतालों में बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। क्योंकि नर्सें वहां पर अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित हो जाती हैं।

नर्सिंग के लिए बनाई नई पॉलिसी

अनिल विज ने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों की तरफ काफी ध्यान दिया जा रहा है, पहले नर्सिंग कालेज एक-एक कमरे में खोले गए थे। इस प्रकार की दुकानें चल रही थी, जिन्हें बंद करने का काम किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंग के लिए एक नीति बनाई गई है, जिसके तहत कम से कम 100 बिस्तर का एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल होना चाहिए या वह कालेज सरकारी अस्पताल के साथ संलग्न होना चाहिए।

जल्द शुरू कर दिए जाएंगे एडमिशन

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि भिवानी का चिकित्सा महाविद्यालय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की मंजूरी के अधीन, उपरांत मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शुरू होने की संभावना है। इसके पश्चात दाखिले आरंभ कर दिए जाएंगे और कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

रेवाड़ी में बन रहा नर्सिंग कालेज

अनिल विज ने बताया कि राजकीय नर्सिंग कालेज सादत नगर, रेवाड़ी अभी निर्माणाधीन हैं। निर्माण कार्य 88 प्रतिशत पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पूर्ण होने एवं कालेज भवन चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को हस्तांरित होने के उपरांत कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।

विज ने कहा कि कालेज निर्माण के संबंध हुई देरी के बारे में पूछा जाएगा कि कालेज निर्माण में देरी क्यों हुई। उन्होंने कहा कि अभी इस कालेज का 12 प्रतिशत कार्य शेष है और उसके बाद फर्नीचर आदि का कार्य भी होना है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA भाजपा प्रभारी के नामाकंन में पहुचें CM सैनी

Voice of Panipat

20 वर्षीय युवती को बीच सड़क पर मारी गोली, फिर किया सरेंडर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

सैनिटाइजर की बोतल भरते समय डॉक्टर पी रहा था सिगरेट, झुलसने से हुई मौत

Voice of Panipat