वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के गोहाना रोड वासियों समेत पूरे शहरवासियो के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शहर प्रमुख विकास कार्यों में शामिल गोहना रोड फोरलेन निर्माण की सबसे बड़ी बाधा हट गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में बिजली निगम के 200 से ज्यादा खंभें और करीब 7 ट्रांसफार्मर सबसे बड़ी बाधा बने हुए थे। इन खंभो व ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग का काम मंगलवार को शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी व बिजली निगम अधिकारियों का दावा है कि खंभो की शिफ्टिंग का काम जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।
बिजली निगम के एसई एसएस ढुल का कहना है कि खंभो को शिफ्ट करने से पहले पूरी तरह से सभी प्वाइंट्स को सूचीबद्ध किया है। इसमें विशेष रूप से ध्यान रखा है कि एक खंभा दुकानदार या किसी के कार्यालय के गेट के सामने न आने पाए। ये पूरी फिजिब्लिटी के साथ शिफ्ट किए जा रहे हैं। इसके बाद भी ऐसे कामो में कई लोग बाधा बनकर खड़े हो जाते हैं। इसलिए सभी से आग्रह है कि सहयोग करें। जितना सहयोग होगा, उतनी ही जल्दी सभी खंभे शिफ्ट होंगे और सड़क निर्माण भी पूरा होगा।
ठेकेदार मंदीप नैन ने दावा किया कि अब काम में किसी भी प्रकार से ढील नहीं बरती जाएगी। सड़क निर्माण तय समय में पूरा होने में सबसे बड़ी बाधा ये बिजली के खंभे ही थे। इनके शिफ्ट होते ही काम को दिन रात एक करके बहुत ही तेज गति से पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जीटी रोड से बिंझौल नहर नाका तक करीब 3 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाने बनाने के लिए 13.17 करोड़ रुपए का बजट जारी हुआ है। लेकिन अब खंभे हटने शुरू हो गए हैं। स्थानीय निवासियों व दुकानदारों की परेशानी समझते हुए सड़क निर्माण जल्दी पूरा कराया जाए, ताकि ठप हुए रोजगार दोबारा पटरी पर आ सके।
TEAM VOICE OF PANIPAT