वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में मानसून की विदाई हो चुकी है.. वहीं, अब मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.. सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है.. हालांकि, दिन में तापमान समान्य रहता है.. वहीं, मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा में आठ अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा तो नौ अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई गई है..

आपको बता दे की मौसम साफ बना रहेगा.. नौ अक्टूबर को कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है.. पूरे उत्तर भारत में इन दिनों सुबह हल्के कुहासे के साथ हल्की ठंड का एहसास किया जा रहा है.. दिन में हल्की उसम भरी गर्मी बनी रहेगी.. वर्तमान मौसम प्रणाली के तहत एक नया पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है..
पूर्वानुमान के अनुसार अब अगले पांच दिनों की अवधि में राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.. 9 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.. कुछ समय के लिए मौसम में परिवर्तनशीलता दिखाई देगी लेकिन इसके बाद राज्य में पुन: मौसम शुष्क रहेगा.. फिलहाल कुछ समय तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है.. इस बीच बुधवार को राज्य में सबसे अधिक 37.9 डिग्री सेल्सियस तापमान हिसार के बालसमंद में रिकॉर्ड किया गया.. जबकि सबसे कम 16.7 डिग्री सेल्सियस तापमान महेंद्रगढ़ का रहा..
मौसम में ठंडक घुलने लगी है। इसके विपरीत सब्जियों के भाव में गर्मी का अहसास हो रहा है..एक सप्ताह के अंदर ही सब्जियों के भाव में पांच से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है.. सबसे ज्यादा तो हरी मिर्च तीखी हुई है.. जो पहले 45 रुपये प्रति किलोग्राम थी, उसका भाव अब 90 रुपये के पार तक जा पहुंचा है.. वहीं, टमाटर के भाव में भी तेजी आई है। पहले 5 से 10 रुपये किलो तक आ गया था, वो अब 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT