26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

TB मोबाइल वैन से होगी अब लोगों की जांच, पढ़िए क्या होगी खासियत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- क्षेत्र को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। इसको लेकर राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक्टिव केस फाउंडिंग कैंपेन की शुरूआत की गई। इसके अलावा भी टीबी की रूटीन जांच की जा रही है, लेकिन अब पंचकुला से आई टीबी मोबाइल वैन से जांच शुरू की गई है। फिलहाल इस वैन को नागरिक अस्पताल में तैनात किया गया है। सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा के मुताबिक भारत सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन हेतू वर्ष 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी कड़ी में संभावित टीबी के मरीजों को खोजने के लिए एक्टिव केस फाउंडिंग कैंपेन पहले से शुरू किया गया है। इस कैंपेन के अंतर्गत जिला करनाल में लगभग 1 लाख 65 हजार लोगों की टीबी के लक्षण के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत एक मरीज खोजने पर तथा ईलाज शुरू करवाने पर टीम को 500 रुपये दिए जाएंगे। इस अभियान मे स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा संदिग्ध मरीजों का बलगम का सैंपल मौके पर ही लिया जाएगा। इस कैंपेन के दौरान पाए गए सभी टीबी मरीजों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि अभी टीबी मोबाइल वैन को नागरिक अस्पताल में तैनात किया गया है। इसके बाद इसको सीएचसी व पीएचसी स्तर पर तैनात किया जाएगा। जनसाधारण से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को निम्नलिखित लक्षणों में से कोई भी लक्षण हो तो तो टीम को अवश्य बताएं। अपने रोग को ना छिपाएं ताकि टीबी पाए जाने पर समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के इन जिलों में घर घर पाइप से पहुंचेगी गैस, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

मोनू मानेसर 4 दिन की रिमांड पर, राजस्थान से हरियाणा लेकर पहुंची पुलिस

Voice of Panipat

Haryana स्मॉग की चादर में लिपटा, इन 8 जिलों में हवा हुई जहरीली

Voice of Panipat