वायस ऑफ पानीपत (ब्युरो):- रेलवे ने जनरल डिब्बे में पांच जोन के 64 स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत सभी ट्रेनों के जनरल डिब्बों के सामने काउंटर लगाए जाएंगे जिसमें कम रेट पर अच्छा खाना मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोन को आदेश जारी कर दिया है। जिसके लिए यात्रियों के 20 से 50 रुपये तक खर्च करने होंगे…
आदेश के तहत सभी ट्रेनों के जनरल डिब्बों के सामने प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए इस तरह के काउंटर संचालित किए जाएंगे… जिसमें यात्रियों को जनता मिल, स्नैक्स, काॅम्बो भोजन दिए जाएंगे…. आदेश के तहत इन भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई, रिफ्रेशमेंट रूम व जन आहार के माध्यम से किए जाएंगे…इन काउंटरों का स्थान जोनल रेलवे द्वारा तय किया जाएगा, ताकि इन्हें सामान्य डिब्बों के सामने रखा जा सके…
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां संचालित आईआरसीटीसी इकाइयों को निर्देश दें व उचित समन्वय के साथ इस तरह की सेवाएं जल्द लागू करें। नई व्यवस्था नार्थ जोन के 10, ईस्ट जोन के सबसे ज्यादा 29, साउथ सेंट्रल जोन के तीन, साउथ जोन के नौ और वेस्ट जोन के 13 स्टेशनों पर प्रभावी होगी….
ईस्ट जोन के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रांची, बख्तियारपुर, मोकामा, बक्सर, किउल, नरकटियागंज, समस्तीपुर, रक्सौल, धनबाद, दुर्गापुर, आसनसोल, सालडीह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, रामपुरहाट, कटिहार, कामाख्या सहित अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT