April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में अब हर बुधवार होगी ऑटो और ई-रिक्शा की पासिंग

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है.. ऑटो व ई- रिक्शा चालकों को अब पासिंग के लिए रोहतक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.. परिवहन आयुक्त के निर्देश जारी किए हैँ कि पानीपत में ही हर बुधवार को पुराने ऑटो व ई- रिक्शा की पासिंग की जाएगी,  जिसके बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.. पानीपत में करीब 6812 ई-रिक्शा हैं, तथा 6720 पुराने आटो हैं, जिसमें से 1674 लोडिंग वाले ऑटो हैं.. जिनकी पासिंग अनिवार्य है.. सहायक आरटीए ने कहा कि जिन जिनकी पासिंग लंबित पड़ी हुई है वह यथाशीघ्र करवा लें, नहीं तो सख्ती की जाएगी… गौरतलब है कि पानीपत के वाहन चालकों को अपने वाहनों की पासिंग के लिए 76 किलोमीटर दूर रोहतक जाना पड़ता था.. रोहतक पहुंचते ही बड़ी मुश्किल से पासिंग के लिए नंबर आता, लेकिन फिर भी काम होगा कि नहीं यह गारंटी नहीं होती.. वहीं कंपनी वाले कर्मचारी कोई न कोई कमी बताकर वाहनों को वापस भेज देते थे.. वाहन चालकों के पासिंग के लिए रोहतक के कई- कई चक्कर लग जाते थे.. लेकिन अब पानीपत में यह सुविधा होने से ऑटो चालकों व ई- रिक्शा चालकों ने राहत की सांस ली है..

*लंबे समय से थी पानीपत में पासिंग की मांग*

रोहतक की बजाय पानीपत में ऑटो व ई-रिक्शा की पासिंग की मांग लंबे समय से चल रही थी.. इस मामले को लेकर कई बार पत्र व्यवहार भी किए गए.. ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को रोहतक आने जाने में काफी पैसे भी खर्चने पड़ते थे और समय भी बर्बाद होता था.. आटो का लगभग 500 रुपये से ज्यादा का डीजल लग जाता था और 800 रूपये का उसकी दिनभर की दिहाड़ी खराब हो जाती है.. लेकिन अब यहां पर पासिंग शुरू कर दी गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

Voice of Panipat

PANIPAT के विधायक की गाड़ी में आग लगाने वाला 1आरोपी काबू, इस वजह से लगाई आग

Voice of Panipat

Haryana में डिप्टी सीएम का विरोध, उल्टी साइड से निकलना पड़ा उप मुख्यमंत्री को

Voice of Panipat