वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में कई महीनों से लेकर नए जिलों को बनानें की बात चल रही है जिस पर अब तक मोहर नही लगी थी किंतु अब दोबारा नए जिले बनाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसकी वजह यह है कि कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। कमेटी के चेयरमैन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इसी महीने फिर से बैठक बुला ली है। हालांकि अभी बैठक की तारीख तय नहीं है।
संभवता है की यह अगले सप्ताह में हो सकती है। अभी तक कमेटी के पास जिन नए जिलों को बनाने की मांग आई है, उनमें हांसी और गोहाना ही तय मानकों तक पहुंच पाए हैं,पहले जहां 6 जिलों को बनाने को लेकर बात की जा रही थी अब उनमें से केवल 2 को ही जिला बनाने पर फोकस करेगी।

आपको बता दे की प्रदेश में अभी 6 मंडल हैं….जिसमें अंबाला, करनाल, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं। कैबिनेट सब कमेटी के पास पांच नए जिले बनाने की मांग आई हुई है….इनमें हिसार से अलग हांसी, सिरसा से अलग डबवाली, करनाल से अलग असंध, जींद से अलग सफीदों और सोनीपत से अलग गोहाना शामिल हैं। गुरुग्राम से अलग मानेसर को भी नया जिला बनाने की मांग उठ रही है, लेकिन कैबिनेट सब कमेटी के पास लिखित में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT