20.3 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कोई छेड़ नहीं पाएगा आपका Aadhaar Card ! बस एक SMS से फटाफट लॉक हो जाएगा आपका आधार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आधार आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Document) हैं.. यह सिर्फ पहचान पत्र न होकर और कई कामों में इस्तेमाल किया जाने लगा है.. चाहें नया सिम लेना हो या नया बैंक अकाउंट (Bank account) खुलवाना हो, आधार कार्ड हर जगह इस्तेमाल होने लगा है.. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपके आधार नंबर की सुरक्षा बढ़ाने और यूआईडीएआई वेबसाइट (UIDAI website) या एमआधार ऐप (mAadhaar app) के माध्यम से आपके आधार नंबर को लॉक करने का कंट्रोल देता है.. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जुस्को मदद से आप अपने आधार कार्ड को सिक्योर रख सकते हैं..

यदि आप अपना आधार (UID) अनलॉक करना चाहते हैं, तो आप यूआईडीएआई वेबसाइट या एमआधार ऐप (mAadhaar app) के माध्यम से नई वीआईडी ​​का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं.. एक बार जब आपका आधार (यूआईडी) अनलॉक हो जाता है, तो आप इसे यूआईडी, यूआईडी टोकन और वीआईडी ​​का इस्तेमाल करके वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.. इसके अलावा, व्यक्तियों को अपने बैंकों के माध्यम से लेनदेन अलर्ट भी सेट कर सकते हैं..

जानिए आधार को कैसे करें लॉक?

अपना यूआईडी लॉक करने के लिए आपके पास 16 अंकों का वीआईडी ​​नंबर होना चाहिए, जो लॉक करने की प्रक्रिया के लिए एक शर्त है.. यदि आपके पास वीआईडी ​​नहीं है, तो आप एसएमएस सेवा या यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से एक वीआईडी ​​​​जनरेट कर सकते हैं..

*इन स्टेप्स को फॉलो कर लॉक करें अपने आधार*

SMS सर्विस का इस्तेमाल कर अपने आधार लॉक करने के लिए 1947 पर एक एसएमएस भेजें: GVID [आपके UID के अंतिम 4 या 8 डिजिट्स].

  • यूआईडीएआई की वेबसाइट ( https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock ) पर जाएं…
  • “My Aadhaar” टैब के अंतर्गत, “Aadhaar Lock & Unlock services” चुनें…
  • “UID Lock” रेडियो बटन चुनें…
  • अपने नए डिटेल के आधार पर अपना यूआईडी नंबर, पूरा नाम और पिन कोड दर्ज करें…
  • “Send OTP” पर क्लिक करें या “TOTP” चुनें और “submit” पर क्लिक करें…
  • आपकी यूआईडी सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगी…
  • सिक्योरिटी कोड दर्ज करें…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

साइबर अपराधो की इस नई तकनीक से बचे, पढ़िए

Voice of Panipat

कल हरियाणा में लागू रहेगी धारा144, बसो में विद्यार्थी करेंगे Free सफर

Voice of Panipat

PANIPAT:- गौशाला के दानपात्र से चोरी करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat