वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब संक्रमित मामले रोजाना नए रिकॉर्ड पर पहुंचने लगे हैं। इसको लेकर प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित अधिकारियों के साथ कोविड वॉर रूम मीटिंग की। बैठक में चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला और मोहाली के अधिकारी भी वर्चुअल जुड़े। बता दें कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे रहेगा। सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जिसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग इंस्टीट्यूट अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन मोड से पढ़ाई जारी रखेंगे।
बता दें कि गवर्नमेंट-प्राइवेट ऑफिस 50 फीसद स्टाफ के साथ खुलेंगे। बार-सिनेमा, मॉल 50 फीसद क्षमता से खुलेंगे। इंडोर में 50 और आउटडोर सामाजिक समारोह 100 गेस्ट के साथ होंगे। इसी के साथ सब्जी मंडी में रिटेल बंद, केवल वेंडर की एंट्री होगी। पालिका बाजार, सदर बाजार सेक्टर-19, पटेल मार्केट सेक्टर-15, शास्त्री मार्केट और मोबाइल मार्केट सेक्टर-22, कृष्णा मार्केट सेक्टर-41 और अपनी मंडी शाम पांच बजे बंद होंगी। मार्केट को लेकर भी अभी तक कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। भीड़ वाली मार्केट में तो हाल बुरा है। लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं।
मास्क और उचित दूरी जैसे नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। जबकि साथ लगते शहर पंचकूला में गैर जरूरी दुकान मार्केट शाम पांच बजे तक ही खोलने का नियम है। इसके बाद मार्केट बंद हो जाती है। विभिन्न तरह की पाबंदियों के बाद भी हालात सुधर नहीं रहे हैं बल्कि केस रोजाना बढ़ रहे हैं। नौबत यह आ गई है कि निपटने के लिए अब फिर पहले की तरह मिनी कोविड केयर सेंटर बनाने शुरू किए गए हैं। हालात बिगड़ने के बाद भी चंडीगढ़ प्रशासन ने दूसरे राज्यों की तरह अभी तक नाइट और वीकेंड कर्फ्यू जैसे सख्त प्रविधान नहीं किए हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT