October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत में शादी के 3 महीने बाद घर से लापता हुई नवविवाहिता, पति स्वास्थय विभाग में है तैनात

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर की एक कॉलोनी में एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. उसकी शादी कॉलोनी के रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी से 3 महीने पहले ही हुई थी.. महिला के पति और ससुराल वालो ने महिला की तलाश हर जगह की लेकिन महिला का कहीं कुछ भी नहीं पता चला.. पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह मूल रूप से पानीपत का रहने वाला है.. पति ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है.. उसकी डयूटी एक गांव की CHC में लगी हुई है.. उसकी शादी 11 मार्च 2024 को कॉलोनी निवासी ही एक युवती के साथ हुई थी.. पति ने बताया कि उसकी पत्नी की उम्र 28 साल है.. 11 जून की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर से बिना किसी को बताए, नहीं चली गई.. जिसकी परिजनों ने अनेकों जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ भेद नहीं लगा.. उसे सार्वजनिक जगहों जैसे गांव के अड्डे पर, बस स्टैंड पर, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी देखा, लेकिन वह नहीं मिली.. मायका वालों से भी पुछताछ की लेकिन पत्नी का वहां भी कुछ नहीं पता लगा.. पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..और पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हा#दसा, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की भगदड़ से मौ# त

Voice of Panipat

दुनिया की नंबर वन पहलवान बनी हरियाणा की बेटी, लगातार दो गोल्ड मेडल जीते

Voice of Panipat

ट्रक ने पहले बाइक को मारी टक्‍कर, फिर मां की गोद से छिटककर गिरी मासूम को कुचल दिया, मां की भी मौत

Voice of Panipat