15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaHaryana News

हरियाणा के इन जिलों में ओमिक्रोम के नए मामले आए सामने, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में लोगों द्वारा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने से अब नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मामलो ने भी तेजी पकड़ ली है। गत दिवस प्रदेश में ओमीक्रोन के 23 मरीज मिल गए। अब तक प्रदेश में नए वैरिएंट के कुल 37 मरीज मिले हैं, जिनमें से 12 लोग ठीक हो चुके हैं। हरियाणा में अब रोजाना डेढ़ से दोगुनी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में लोग न्यू ईयर पार्टी सार्वजनिक रूप से नहीं कर सकेंगे।

आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में एक्टिव केसों का ग्राफ 241 से बढ़कर एक हजार 47 पर पहुंच गया है। महेंद्रगढ़ इकलौता जिला है जहां कोई संक्रमित नहीं हैं, जबकि दिसंबर की शुरुआत में आधा हरियाणा कोरोना मुक्त हो चुका था।वीरवार को पलवल, भिवानी और सिरसा को छोड़कर सभी 19 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटों में 300 नए केस मिले हैं जिनमें सर्वाधिक 180 गुरुग्राम में मिले। इसी तरह फरीदाबाद में 44, पंचकूला में 20 और सोनीपत में 12 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 56 लोग ठीक भी हुए। वर्तमान में गुरुग्राम में 660 और फरीदाबाद में 135 एक्टिव केस हैं।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि सभी प्रकार की रैलियों, जलसों, जुलूस और लोगों के एकत्रीकरण पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रोक लगाना जरूरी है। कोरोना के नियमों का सभी जिलों में प्रशासन को सख्ती से पालन करवाना चाहिए।

कोरोना लोगों के सहयोग से ही खत्म हो सकता है। इसलिए सभी मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते नए साल का जश्न भी फीका रहेगा। रात्रि कफ्र्यू के कारण रात 11 बजे के बाद प्रदेश सरकार ने सामूहिक पार्टी करने पर रोक लगा दी है। रात को पुलिस टीमें होटल और रेस्तरां सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छापामारी करेंगी जिसके लिए पुलिस महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Facebook, Whatsapp और Instagram की सर्विस बंद होने पर कपंनी ने दी सफाई

Voice of Panipat

पानीपत में हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया 2 नशा सप्लायरों को

Voice of Panipat