September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- बुआ के घर से जैवर व नकदी चोरी करने वाला आरोपी भतीजा गिरफ्तार, कर्ज उतारने के लिए की थी चोरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना बापौली पुलिस ने भलौरा गांव में बुआ के घर से जैवर व नकदी चोरी करने वाले आरोपी अजय निवासी गुहणा सोनीपत को मंगलवार शाम को बापौली में भलौर रोड से गिरफ्तार किया।

थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली में भलौरा गांव निवासी रामकली पत्नी राजकुमार ने शिकायत देकर बताया था कि उसका भतीजा अजय पुत्र सुभाष निवासी गुहणा सोनीपत 2 महीने से उनके पास रह रहा है। अजय भलौर गांव में स्थित सेलर फैक्टरी में रात की ड्यूटी करता है और दिन में घर पर सो जाता है। जीरी का सीजन होने के चलते वे सभी खेतों में जीरी काटने गए थे। 6 नवम्बर को दिन के समय अजय घर में रखी अलमारी का लॉकर खोलकर सोने का एक रानी हार, एक नथ, एक अंगुठी, एक जोड़ी बाली, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, एक हथफुल, एक तागड़ी, एक जुड़ा व 5 हजार रूपए कैश चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी उनको 12 नवम्बर को तब लगी जब पैसों की जरूरत पड़ने पर अलमारी के लॉकर को खोलकर देखा। अजय 7 नवम्बर को चला गया था और 10 नवम्बर को वापिस आया था। शिकायत पर थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

सब इंस्पेक्टर अतर सिहं ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजय ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसके उपर काफी कर्ज है। कर्ज उतारने के लिए उसने बुआ के घर से सोने चांदी के जैवर व नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अजय जैवरात चोरी कर बेचने के लिए सोनीपत में अपने दोस्त के पास रखकर वापिस बुआ के घर आ गया था। आरोपी ने चोरीशुदा पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने चोरीशुदा जैवरात बरामद करने के लिए आरोपी अजय को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मानव-अर्चना इस तरह दिखे एक-दूसरे में खोए, आप भी देखिए तस्वीरें.

Voice of Panipat

BIKE चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 7 BIKE बरामद

Voice of Panipat

दो साल से पिता कर था दुष्कर्म, पीटीएम में छात्रा ने टीचर को बताई आपबीती

Voice of Panipat