वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के बारे में चर्चा की जाए तो वह नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स है.. हर बार की तरह इस बार भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.. दो साल कोरोना महामारी की वजह से टलने के कारण, इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का 69वां संस्करण आयोजित किया जाना है.. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 को आप लाइव कब और कहां देख सकते हैं..
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को लेकर हमेशा से सुर्खियां बनी रहती हैं.. ऐसे में इस अवॉर्ड्स से जुड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए भी हर कोई काफी एक्साइटेड रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 24 अगस्त शाम 5 बजे नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का ऐलान किया जा सकता है..
यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के दौरान इस पुरस्कार को जीतने वाले फिल्म कालाकरों की घोषणा की जाएगी.. इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.. जिसको आप पीआईबी (प्रेस सूचना ब्यूरो) के ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं..
गुरुवार शाम बजे 5 इस खास कार्यक्रम की शुरुआत हो सकती है.. हालांकि अभी तक इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन कयास ये लगाए जा रहा है कि आज के दिन पीआईबी की ओर से इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नाम की लिस्ट सामने पेश की जा सकती है..
TEAM VOCIE OF PANIPAT