20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में लोकसभा से पहले नहीं होंगे नगर निगम चुनाव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनाव संभव नहीं है.. यह इसलिए कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से अभी तक चुनाव आयोग को वार्ड बंदी की लिस्ट नहीं भेजी गई है.. संभावना ये जताई जा रही है कि 29 जनवरी तक अपडेटेड वोटर लिस्ट आ सकती है.. हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ये संकेत दे चुके हैं कि 2024 में लोकसभा, विधानसभा के साथ निगम चुनाव होने हैं.. उन्होंने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के सम्मान समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं से ये कहा था..

*दिसंबर में खत्म हो चुका कार्यकाल*

हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम का कार्यकाल काफी समय पहले पूरा हो चुका है.. इन तीनों के चुनाव लंबे समय से लटके पड़े हैं.. वहीं, हिसार, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, करनाल निगम का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो चुका है.. ऐसे में सरकार आठों नगर निगम के चुनाव एक साथ करवाना चाहती है। ऐसे में निगम चुनाव लोकसभा के पहले भी करवाए जा सकते हैं..

*कुछ महीनों से भाजपा का फोकस शहरी वोटरों पर*

हरियाणा सरकार ये कोशिश कर रही है कि निगमों के चुनाव लोकसभा से पहले करवा दिए जाएं.. अगर, सरकार अधिकतर निकायों में चुनाव जीतती है तो लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए एक माहौल बन सकता है..कुछ महीनों से भाजपा का फोकस भी शहरी वोटरों की ओर ज्यादा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नया फोन खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

आम जनता को लगने वाला है झटका ,हरियाणा मे महंगी होने वाली है बिजली 

Voice of Panipat

CIA-3 टीम ने चोरी की बाईक समेत युवक किया काबू.

Voice of Panipat