30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Bigg Boss-17 की ट्रॉफी जीती मुनव्वर फारूकी ने, 50 लाख और हुंडई क्रेटा कार 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मुनव्वर फारूकी ‘बिग बॉस 17’ के विनर बन चुके हैं.. सबसे अधिक वोट हासिल करके उन्होंने बीबी 17 की ट्रॉफी जीत ली है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर प्रसन्न जाहिर कर रहे हैं और उन्हें बधाई देते हुए अलग-अलग पोस्ट कर रहे हैं। टॉप-3 में आकर उन्होंने पहले अभिषेक और मनारा को मात दी, उसके बाद टॉप 2 में अभिषेक को टक्कर देते हुए हुए बिग बॉस की ट्रॉफी जीत ली। प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपये और हुंडई क्रेटा कार मिली है..आइए जानते हैं कौन हैं मुनव्वर फारूकी और आज कैसी है उनकी लाइफस्टाइल..

बॉस 17 से पहले साल 2022 में मुनव्वर कंगना रनौत के एक डिजिटल रिएलिटी शो लॉक अप में भी आ चुके हैं, जिसकी ट्रॉफी भी उन्होंने अपने मान की थी। जानकारी  के मुताबिक बता दे पहले वह अपने टीचर्स और आसपास के लोगों की मिमिक्री करते थे, जैसे-जैसे वक्त बीतता गया मुनव्वर का टैलेंट बढ़ता गया..

16 साल की उम्र में मुनव्वर के सिर से मां का साया छिन गया। वहीं, जब वे 17 के थे, तो पिता बीमारी की वजह से बेडरेस्ट पर आ गए। इसके चलते उनके ऊपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं। अपने टैलेंट को पहचानते हुए वे धीरे-धीरे स्टैंडअप की दुनिया में आ गए और महज कुछ ही सालों में मुनव्वर ने बुलंदियों को हासिल कर लिया। बिग बॉस 17 में मुनव्वर ने ये भी बताया कि उनका तलाक हो चुका है और उनका बेटा उनके साथ ही रहता है।

आज उनकी नेट वर्थ काफी अच्छी है। अपनी मेहनत के बूते वे आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक मुनव्वर की नेटवर्थ को 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच बताते हैं। पहले मुनव्वर एक शो के लिए का 3-4 लाख रुपये चार्ज करते थे। बता दें, मुनव्वर यूट्यूब से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं। उनके पास महंगी कारों का अच्छा कलेक्शन है। इसमें Toyota Fortuner (33.4 – 51.4 लाख रुपये),  MG Hector, (15- 22.20 लाख रुपये)  Mahindra Scorpio N  (15.4 – 20.5 लाख रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई और गुजरात में उनका अपना लक्जरी घर भी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:- पुरानी रंजिश के चलते, युवक पर चलाई थी गो# ली, अब 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

Breaking- देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता

Voice of Panipat

M3M मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने कंपनी के डायरेक्टर बसंत बंसल को लिया हिरासत में

Voice of Panipat