वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सांसद संजय भाटिया ने कोरोना महामारी के इस दौर में आईओसीएल द्वारा रैडक्रास के माध्यम से जिले के सरकारी अस्पताल को सौंपी गई…दो बीएलएस एम्बुलैंसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया…इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि इन एम्बुलैंसों में केवल सरकारी फीस के अनुसार ही मरीजों को लाया और ले जाया जाएगा तथा बीपीएल परिवार के मरीजों को सरकार की योजना के अनुसार इसकी सुविधा मिलेगी…
उन्होंने जिला प्रशासन की तारिफ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत से कोरोना का ग्राफ जिले में धीरे-धीरे कम हो रहा है…आमजन का भी इसमें बहुत सहयोग मिला है…जिसके परिणामस्वरूप महामारी के इस दौर से बाहर निकल रहे हैं….एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाने के उपरांत सांसद ने रैडक्रास के माध्यम से एम्बुलैंसों के स्टाफ को ड्रैस भी वितरित की।
सांसद ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर अपने जिले को बिल्कुल कोरोना मुक्त करना है…कोविड के नियमों का पालन करते हुए, अभी और सावधानी बनाकर रखनी है….इस मौके पर उनके साथ पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार ,मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता, जिला उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह , सिविल सर्जन डॉ0 जितेन्द्र कादियान, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ0 नवीन सुनेजा आदि मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT