November 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia News

MP में अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर अब 15 जून तक बैन, इन 4 राज्यों पर रहेगी रोक

वायस ऑफ पानीपत :- कोरोना के कारण हालात भले ही काबू में आ रहे हों, लेकिन एमपी में अभी एहतियात जारी रहेगा. अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर फिलहाल रोक रहेगी…अब इसे बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है. प्रदेश के पड़ोसी चार राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बसों के आने-जाने पर रोक लगी रहेगी. परिवहन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है….

मध्य प्रदेश में अंतर्राज्यीय बस सेवा पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. इसे 15 जून तक कर दिया गया है. इन चार राज्यों से मध्य प्रदेश में यात्री बसों का संचालन नहीं हो सकेगा. अभी 7 जून तक बस सेवा पर प्रतिबंध था. परिवहन विभाग ने इसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है.

चार राज्यों से रोक

प्रदेश की सीमा से लगे चार राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए अंतर्राज्यीय बसों पर प्रतिबंध15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य के सभी जिलों में संक्रमण कम हो गया है, लेकिन भीड़ होने पर फिर से ये महामारी फैल सकती है. इसी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुडदंग बाजी करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाही

Voice of Panipat

Delhi में मैच के चलते आज रहेंगे कई रास्ते बंद

Voice of Panipat

हिमाचल में भारी बर्फबारी, 600 सड़कें बंद बिजली पानी की सप्लाई बाधित

Voice of Panipat