वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता हो गई.. विवाहिता अपने 3 बच्चो के साथ मायके घूमने आई थी.. लेकिन अचानक से लापता हो गई… विवाहित के परिवार वालों ने विवाहिता की खुब तलाश की लेकिन विवाहिता का कहीं कुछ पता नहीं चला… विवाहिता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है…

थाना इसराना पुलिस को जानकारी देते हुए मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 17 साल पहले हुई थी… शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन बाद में पति-पत्नी में अनबन होने लगी… इस कारण उनकी बेटी अक्सर मायके आ जाती थी… हाल ही में महिला फिर से अपने तीन बच्चों (2 लड़के और 1 लड़की) के साथ मायके आ गई थी…
*3 दिन पहले पति आया था लेने*
मां के समझाने पर उसने कहा कि वह तभी ससुराल जाएगी, जब उसका पति खुद लेने आएगा… इस पर 4 जुलाई को उसका पति उसे लेने आया… 5 जुलाई को पति ड्यूटी पर चला गया और पत्नी को घर जाने के लिए कह गया.. उसी दिन महिला बिना किसी को बताए अचानक गायब हो गई… मां ने विवाहिता की तलाश खूब की लेकिन विवाहिता का कहीं कुछ पता नहीं चला… पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है…
TEAM VOICE OF PANIPAT