वॉयस ऑफ पानीनत(जिया)-आए दिन महिलाओं के लापता होने की खबरें सामने आ रही है, जिसमें की अब पानीपत के उरलाना कलां गांव से एक 25 साल कि महिला अपने दो बच्चों संग गायब है,उसके पति ने थाना मतलौड़ा में शिकायत दर्ज करवाई है आपको बता दे की महिला 9 जुलाई से लापता है.. महिला के परिवार वालों ने महिला की तलाश हर जगह कि लेकिन महिला का कहीम कुछ पता नहीं चला…

पति ने बताया कि वह 9 जुलाई को किसी काम से घर से बाहर गया था जब वो घर पर आया तो उसने देखा की उसकी पत्नी और दोनों बच्चे (5 साल और 3 साल) घर पर नही थे।पति ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की,रिश्तेदारों और जानकारों से भी पूछताछ की। चार दिन तक खोज करने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला व बच्चों की तलाश जारी है।

जिले में महिलाओं और लड़कियों के लापता होने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। परिवार अब अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT