13 C
Panipat
December 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में फिर हुई मामता शर्मसार, नाले में मिला मृ*त नवजात शिशु

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है आपको बता दे कि पानपीत के एक नाले में 1 दिन का नवजात शिशु मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला.. जिसे देख सफाई कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.. जिसके बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया..  मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया.. जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया.. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपी मां का पता लग सके..

*नवजात एक दिन का था*

वहीं मौके पर पहूंचे पुराना औद्योगिक थाना के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया यह घटना नारायण सिंह पार्क कॉलोनी में रघुदीप अस्पताल के पास की है.. जहां नाले की सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बच्चा पड़ा हुआ दिखाई दिया.. मौके पर जांच-पड़ताल के दौरान पता लगा कि बच्चा एक मिठाई के पॉलीबैग में बंद था.. इसके अलावा उसके पैर के तलवे पर भी एक कपड़ा कस कर बांधा हुआ था.. प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि बच्चा पूरे 9 माह की डिलीवरी के बाद पैदा होना प्रतीत हुआ है.. बच्चे की मौत किस तरह हुई है, इसका पोस्टमॉर्टम में खुलासा होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 3 IPS अधिकारी मिले कोरोना से संक्रमित

Voice of Panipat

करवा चौथ से पहले सोने की कीमतों में बढ़ोतरी, जाने कितना महंगा हुआ ?   

Voice of Panipat

Panipat:- आज 100 फीट के रावण का होगा दहन, दोपहर 2 बजे से कई रूट रहेंगे डायवर्ट

Voice of Panipat