21.6 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- जन्माष्टमी के दिन मां ने की ऐसी हरकत, हर कोई हो गया शर्मसार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में एक बार फिर से माँ की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है.. इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.. जहां पर एक मां ने जन्माष्टमी पर्व पर दो दिन की मासूम बच्ची को करनाल के MDD बाल भवन के पालना घर में छोड़कर चली गई.. आसपास के लोगों ने मां की बड़ी तलाश की लेकिन मां का कही कुछ भी पता नहीं लगा.. और अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसे इस तरह से क्यों छोड़कर गई..

जानकारी देते हुए MDD बाल भवन के अध्यक्ष पीआर नाथ ने बताया कि 25 अगस्त को दोपहर बाद, बाल भवन की पालना घर की बेल बजी.. जब बाल भवन के कर्मचारियों ने देखा तो पालने में एक नवजात बच्ची पाई गई.. उन्होंने कहा कि नवजात को किसने और क्यों छोड़ा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है..

*2014 से अब तक आए 19 बच्चे*

नाथ ने बताया कि 2014 से अब तक यह 19वां बच्चा है, जिसे पालना घर में छोड़ा गया है.. हर बार मिलने वाले बच्चों की सूचना सीडब्ल्युसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) को दी जाती है और उसके बाद दो महीने का प्रोसेस शुरू होता है.. इस प्रक्रिया के दौरान बच्चा बाल भवन की देखरेख में रहता है, ताकि यदि कोई गलती से बच्चा छोड़ गया हो तो वह वापस आ सके.. यदि दो महीने तक कोई भी दावेदार नहीं आता है, तो गोद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है, क्योंकि बहुत से लोग बच्चे गोद लेने की इच्छा रखते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत पहुंचे जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला, चढ़ूनी ग्रुप ने किया घेराव.

Voice of Panipat

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर निकली हरियाणा की झांकी, PM मोदी ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन

Voice of Panipat

हरियाणा की 41 हजार भर्तियों पर आज हाईकोर्ट सुनाएंगे फैसला

Voice of Panipat