वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पहलगाम आतंकी हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद पानीपत में भी हलचल तेज है.. आज देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी.. इन जगहों में पानीपत भी शामिल है.. गृह मंत्रालय ने इन इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है.. ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं.. आज सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल होगी..

युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे.. वैसे जिला प्रशासन आज सिविल डिफेंस के तहत जिला सचिवालय में बिल्डिंग ध्वस्त होने के बाद स्थिति से निपटने पर मॉक ड्रिल करने जा रहा है.. लेकिन जिला वासियों को और प्रशासन को कब क्या करना है इसकी जानकारी सरकार की ओर से सुबह 10:15 बजे दी गई.. जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई..

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि बैठक के बाद जो दिशा-निर्देश आएंगे, उसके अनुरूप मॉक ड्रिल की व्यवस्था की जाएगी.. कहा जा रहा कि शाम 7:30 बजे 10 मिनट के लिए बिजली सप्लाई बंद की जाएगी.. साथ ही जिला वासियों से कहा जाएगा कि वह भी इसमें भागीदार बनें और इस दौरान घर की बिजली बंद रखें.. ट्रैफिक को भी 10 मिनट के लिए रोकने की अपील की जा सकती है, तब गाड़ी की लाइटें बंद होगी..
TEAM VOICE PANIPAT