September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में बदमाशों ने व्यक्ति से लूटे 1.17लाख, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के पानीपत का है। जहां के पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के पूर्व ड्राइवर कर्ण सिंह के साथ बदमाशों ने लूटपाट कर ली। बदमाशों ने कर्ण सिंह की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर उसे अचेत किया और फिर उसकी जेब से 1.17 लाख रुपए लूट लिए। जिसकी शिकायत कर्ण सिंह ने पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कर्ण सिंह ने बताया कि वह छाजपुर खुर्द का रहने वाला है। वह गुरुवार को अपने दोस्त विक्की निवासी किशनपुरा से 1 लाख रुपए उधार लेकर बाइक पर सवार होकर अपने गांव की और जा रहा था। रात करीब करीब 10 बजे निम्बरी स्थित अनाज गोदामों से आगे पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार युवक आए। उनमें से एक युवक ने आवाज लगाकर बाइक रुकवाई। जैसे ही बाइक रुकी, उन्होंने नजदीक आते ही उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जिससे वह एक दम नीचे गिर गया। इसी दौरान वहां एक और बाइक आई। उस बाइक पर भी करीब तीन लोग सवार थे।

व्यक्ति ने बताया कि पांचों ने उसे पकड़ लिया और घसीट कर दूसरी तरफ ले जाने लगे। इसी दौरान बीच में एक दीवार आ गई। जहां बदमाशों ने उसकी जेब से 1.17 लाख रुपए लूटे और मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन वहीं छोड़ दिया। कर्ण सिंह ने बताया कि उसकी घर के साथ ही दुकान है। दोनों का घरेलू मीटर से ही बिजली कनेक्शन चल रहा था। गत दिनों बिजली निगम टीम घर पर आई थी तो उन्होंने घरेलू मीटर पर पड़ रहे लोढ़ को देखते हुए 1 लाख का जुर्माना लगाया था। कई बार निगम की ओर से जुर्माना भरने के लिए समन भी आए। अब इसी जुर्माने को चुकाने के लिए वह दोस्त से रुपए उधार लेकर घर जा रहा था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर से मंजूरी नहीं

Voice of Panipat

बेटे ने पिता को शराब पीने से किया मना, तो पिता ने बेटे पर किया हमला

Voice of Panipat

अगले महीने शुरू हो सकते हैं नीट यूजी परीक्षा के लिए Registration

Voice of Panipat