September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA में नाबालिक संदिग्ध हालत में लापता, चाचा-किराएदार पर बेचने का आरोप

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में 14 साल की बच्ची संदिग्ध हालातों में लापता हो गई… छात्रा की मां ने परिवार की लड़की के चाचा व उनके मकान पर किराए पर रह रहे युवक पर ले जाने का आरोप लगाया है.. महिला का आरोप है.. दोनों आरोपी उसकी बेटी को बहला फुसलाकर घर से लेकर गए है.. ताकि उसे बेच सके.. पीड़ित मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

 पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके 2 बच्चे है.. जिनमें लड़की बड़ी है और लड़का छोटा है.. जो 9वीं कक्षा की छात्रा है.. कल यानी बुधवार को वह काम पर गई थी.. दोपहर करीब 1 बजे उनके घर में ही किराए पर रहने वाले रिश्ते लगने वाले मेरे देवर व दूसरा किराएदार उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ऑटो रिक्शा में अपने साथ बैठा लेकर गए.. पीड़िता ने बताया कि उसके दोनों देवर रिक्शा चलाते है.. दोनों की शादी हो रखी है.. दोनों के 3-3 बच्चे है.. दोनों जुआ खेलने के आदी है… महिला ने बताया इसलिए वह उसकी नाबालिग बेटी को बेचने के लिए गए है ताकि वह अपना कर्ज उतार सकें.. महिला ने बताया कि दोनों आरोपियों को लोगों ने देखा था जब वह उसकी बेटी को ऑटो रिक्शा में अपने साथ लेकर जा रहे थे.. फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस CCTV फुटेज देख रही है.. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारत के नाम से भेजा गया विदेशी मेहमानों को G20 के लिए न्योता

Voice of Panipat

HARYANA:- 70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने जीते 4 गोल्ड मेडल, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया तिरंगा

Voice of Panipat

फिर सुर्खियो में आई सोनाली फोगाट, अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भेजे अभद्र मैसेज

Voice of Panipat