September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में मंत्री एक्शन मोड़ में, अधिकारी को किया सस्पेंड 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के हिसार में Public Health Minister Dr. Banwari Lal को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग करने पहुंचे.. यहां उन्होंने DEEO को सस्पेंड कर दिया.. मंत्री ने तुरंत एक्शन लेकर कहा कि उनका तुरंत ट्रांसफर किया जाए.. बता दे कि मीटिंग खत्म होने के बाद जिला मौलिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी मंत्री के पास पहुंचे.. उन्होने कहा कि हिसार की DEEO निर्मल दहिया की कार्यप्रणाली अहंकार से भरी है.. उन्होने कहा वह कर्मचारियों का शोषण कर रही है और कर्मचारियों के देर शाम तक बिठाकर रखती है.. और उनके साथ मिसबिहेव करती है.. इस दौरान भाजपा नेता मनदीप मालिक ने भी निर्मल दहिया कि शिकायत की..

मालिक ने कहा उनकी कई शिकायते उनके पास भी आई है.. मंत्री ने DC प्रदीप दहिया को कहा कि उनके आदेशों को लागू किया जाए और शिकायतों के वक्त पर निपटारा किया जाए.. वहीं गांव शिकारपुर के लोगों ने कहा कि यहां की महिला डिपो होल्डर राशन बांटने नहीं आती.. जो व्यक्ति महीने के आखिरी एक दिन आता है, वह मशीन न चलने और राशन खत्म होने का बहाना बना देता है.. मंत्री ने इस मामले में हिसार SDM की अगुआई में कमेटी बनाकर जांच करने को कहा..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

करवाचौथ पर पत्नी का व्रत खुलवाने पति पहुंचा घर, खुद पत्नी ने करवा दिया सरेंडर

Voice of Panipat

दो ठगों ने महिला को बातों में उलझा कर की ठगी, गहने लेकर हुए फरार, केस दर्ज

Voice of Panipat

स्कूल से बहकाकर ले गया था होटल फिर की गंदी हरकत, अश्र्लील फोटो वायरल की

Voice of Panipat