26.8 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में आज से महंगा हुआ दूध, यहां जानिए नए रेट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अचानक दूध के दामों में वृद्धि हुई है.. हरियाणा समेत देशभर में अमूल दूध प्रति लीटर के हिसाब से 2 रुपए महंगा हो गया है.. वहीं पंजाब में अमूल के साथ मिलक फेड के वेरका ने भी दूध के दामो में 2 रुपए बढ़ोतरी की है.. रेट बढ़ने का कारण बढ़ती गर्मी को माना जा रहा है.. पंजाब में अमूल और वेरका के अलावा मदर डेयरी का दूध भी बिकता है.. वहीं हरियाणा में अमूल के साथ सरकारी विटा के अलावा दूसरी कंपनी का दुध भी सप्लाई होता है..

वेरका अधिकारियों के अनुसार समय को देखते हुए 2 रुपए प्रति किलो के अनुसार दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है.. कीमत में बढ़ोतरी गर्मी के मौसम के दौरान खरीद लागत में बढ़ोतरी का कारण हुई है.. ज्यादा बढ़ती गर्मी की कारण दूध उत्पादन में गिरावट आती है.. जिसके परिणामस्वरूप कच्चे दूध की लागत बढ़ जाती है.. लस्सी, दही और आइसक्रीम के पुराने रेट ही रहेंगे.. इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी बोली- ‘तुम्हारे सामने 10 लोगों से संबंध बनाऊंगी’, तो पति ने उठाया यह भया* नक कदम

Voice of Panipat

पानीपत में दो दोस्तों ने बना ली गैंग, लखपति बनने के लिए की चोरी की 24 वारदात

Voice of Panipat

ASI को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

Voice of Panipat