वायस ऑफ पानीपत (जिया)-दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर,दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्री किराए में बढ़ोतरी की है….25 अगस्त 2025 से किराए की नई दरें लागू हो गई हैं,यात्रा की दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक किराया बढ़ाया गया हे अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये हो गया है और अधिकतम किराया 64 रुपये हो गया है,इससे पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये था और अधिकतम किराया 60 रुपये था…. हालांकि स्मार्ट कार्ड में पहले की तरह 10 प्रतिशत की टूट जारी रहेगी, वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 5 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी,दिल्ली मेट्रो ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी।

वहीं, 5 से 12 किलोमीटर में 2 रुपए, 12 किलोमीटर से 21 किलोमीटर तक 3 रुपए वहीं 21 से 32 किलोमीटर तक किराया 4 रुपए बढ़ाया गया है, इसके अलावा राष्ट्रीय छुट्टी पर इस किराए में 1 रुपए की छूट दी गई है। वहीं आपको बता दे की झज्जर जिले के बहादुरगढ़ वासियों को अब मेट्रो की सुविधा का फायदा उठाने के लिए किराया ज्यादा देना होगा। बहादुरगढ़ में पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो लाइन शुरू होती है और वहीं से यात्रियों का सफर शुरू होता है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में तीन मेट्रो स्टेशन, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह हैं। जहां से बहादुरगढ़ वासी अपना सफर मेट्रो से कर रहे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT